Monday, December 27, 2021

नया आइडिया या इनोवेशन किए व्यक्ति प्रदर्शनी में अवश्य करे प्रतिभाग

असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी दो जनवरी को
बलिया। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब, बलिया द्वारा बलिया जिले में नव प्रवर्तन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 02 जनवरी 2022 दिन रविवार को पूर्वाहन दस बजे से टीडी कालेज, बलिया कृषि विभाग में असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

उक्त अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी ने जिले के किसान, मजदूर, कारीगर, मिस्त्री, आम जनता अपने इनोवेशन/ प्रोजेक्ट के साथ निःशुल्क भाग में सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रथम स्थान को 5000, द्वितीय स्थान को 3000, तृतीय स्थान को 2000 रुपये प्रमाण पत्र के साथ मिलेगा। वही सांत्वना पुरस्कार के रूप में तीन प्रतिभागियों को प्रति प्रतिभागी 1000 रुपये और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अतुल कुमार एवं सह समन्वयक सुधीर कुमार सिंह ने दी। इस दौरान टी डी कालेज के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने जनपद के लोगो से आग्रह किया कि आप अपने आस पास कोई भी व्यक्ति जो लोग कुछ नया आइडिया या इनोवेशन किए हो, इस प्रदर्शनी में उनकी प्रतिभागिता अवश्य कराए, जिससे उनका जिले स्तर पर उनको सम्मानित किया जा सके। साथ ही उनके इनोवेशन को शासन तक पहुंचने में मदद की जा सके।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...