Saturday, December 25, 2021

नव प्रवर्तक प्रदर्शनी में गौरव सिंह प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही श्रेया केसरी


सनबीम स्कूल के संपन्न हुआ जिला स्तरीय स्थानीय नवप्रवर्तनों की प्रदर्शनी

जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 06 से 12वी तक के छात्र- छात्राओं ने किया प्रतिभाग
बलिया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब, बलिया द्वारा नव प्रवर्तन जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय बाल सृजनात्मक एवं नव प्रवर्तन कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत कक्षा 06 से 12वी तक के छात्र छात्राओं के नवप्रवर्तनों की प्रदर्शनी का आयोजन सनबीम स्कुल, अगरसण्डा में किया गया है। जिसमें सेवा सदन स्कूल, कथरिया, हाली पथ कान्वेंट स्कूल सिंहपुर, राजकीय इंटर कालेज, स्वामी सहजानंद स्कूल भरौली समेत विभिन्न स्कूलो ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रोफेसर लल्लन सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में श्री सिंह ने कहा कि बच्चो द्वारा बनाये गये मॉडलों/ नवप्रवर्तनो को देखकर ऐसा लगता है कि अगर बच्चो को सही दिशा मिले तो वो बहुत आगे जायेगें। मेंरी शुभकामनाएं सभी प्रतिभागियो के साथ हैं। विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्राचार्या डॉ प्रतिभा त्रिपाठी ने कहा कि बच्चो द्वारा बनाया गया इतना बढि़या मॉडल/ नवप्रवर्तन देख कर मन प्रफुल्लित हो गया। आज इस मंच द्वारा इनको अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला जिसके लिए मै जिला विज्ञान क्लब को धन्यवाद देती हूॅ। मेरी यही कामना है कि हर प्रतिभाशाली नवप्रवर्तको को अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु ऐसा मंच मिले। प्रतिभागियो का मूल्यांकन पूर्व प्राचार्या डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, एसआरजी आशुतोष तोमर, प्रवीण पाण्डेय ने किया। विज्ञान मॉडल/ नव प्रवर्तक प्रदर्शनी में प्रथम स्थान गौरव सिंह, द्वितीय स्थान श्रेया केसरी एवं दिव्यंजली सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही तान्या दुबे, प्रज्ञा राय एवं समृद्धि सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 
विद्यालय के निदेशक डॉ अरुण कुमार सिंह ने जिला विज्ञान क्लब को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस मंच की वजह से ही आज हमारे स्कूल के बच्चों के साथ साथ जनपद के अन्य प्रतिभाशाली बच्चो को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में मनरेगा सेल के लोकपाल धन्नजय राय एवं अविनाश पाण्डेय ने नव प्रवर्तन विषय पर विचार रखा। इससे पूर्व कार्यक्रम की रूपरेखा जिला विज्ञान क्लब, बलिया के समन्वयक अतुल कुमार ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन तथा आभार जिला विज्ञान क्लब, बलिया के सह समन्वयक डॉ0 सुधीर कुमार सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर एकेडमिक इंचार्ज संतोष कुमार चतुर्वेदी, नीरज राय, डॉ इफ्तेखार खा, डॉ लालजी यादव, प्रेम प्रकाश राय, पंकज राय, अश्विनी तिवारी, अनिल गुप्ता, राजनारायण सिंह आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...