Saturday, December 25, 2021

सपा की सदस्यता ग्रहण के पश्चात पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह का जनपद में आगमन 27 को

सोमवार को पार्टी कार्यालय पर होगा स्वागत
बलिया। समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जुझारू नेता पूर्व विधायक राम एकबाल सिंह आगामी 27 दिसम्बर सोमवार को प्रथम बार बलिया आ रहे है।

उक्त जानकारी देते हुए सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने बताया कि राम एकबाल सिंह लखनऊ से सड़क मार्ग यानी कि पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के रास्ते चल कर 9 बजे प्रातः रसड़ा आ जाएंगे। जहाँ से चिलकहर, फेफना होते हुए 11.30 पर पार्टी कार्यालय बलिया पर पहुचेंगे। समाजवादी पार्टी के साथियो से आग्रह है कि पूरे रास्ते सहित पार्टी कार्यालय पर भी निर्धारित समय पर पूर्व विधायक का पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर आने पर स्वागत हेतु पहुँचे।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...