Monday, December 20, 2021

जिला स्तरीय बाल सृजनात्मक एवं नव प्रवर्तन दिवस कार्यशाला 25 दिसंबर को

सनबीम स्कूल, अगरसण्डा में होगा आयोजन
बलिया। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा उत्प्रेरित एवं जिला विज्ञान क्लब, बलिया द्वारा जिले में नव प्रवर्तन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 25 दिसबंर को सनबीम स्कूल, अगरसण्डा, बलिया में जिला स्तरीय बाल सृजनात्मक एवं नव प्रवर्तन दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। 

उक्त अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी ने जिले के किसी भी विद्यालय के कक्षा 06 से 12वी तक के छात्र- छात्राएं अपने- अपने प्रोजेक्ट के साथ भाग में सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रथम स्थान को 5000, द्वितीय स्थान को 3000, तृतीय स्थान को 2000 रुपये प्रमाण पत्र के साथ मिलेगा। साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रूप में तीन छात्रों को प्रति छात्र 1,000 रुपये और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अतुल कुमार एवं सह समन्वयक सुधीर कुमार सिंह ने देते हुए कहा कि विशेष जानकारी के लिए सुधीर कुमार सिंह मोबाइल नंबर 9838560939 पर तथा सनबीम स्कूल के प्रिंसीपल से सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...