Tuesday, November 9, 2021

छठ पर्व की तैयारी पूरी

घाटो पर मुस्तैद रहेंगे पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मी: एएसपी
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया राज्य करण नय्यर के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने छठ पूजा को देखते हुए सभी घाटों का निरीक्षण किए। निरीक्षण करने के बाद तमाम पुलिस कर्मियों के साथ ही महिला पुलिस कर्मियों को छठ संबंधित दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों से जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को यह दिशा निर्देश दिया है कि अपने- अपने क्षेत्र में सभी घाटों पर पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस कर्मी ड्यूटी सादा वेश में भी लगाएं ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो। 

कहा कि छठ त्यौहार एक व्रत का त्यौहार है और इसमें जनपद के सभी लोग भाईचारे और एकता का परिचय दें। त्यौहार में किसी तरह का कोई बाधा उत्पन्न ना हो। अगर जो कोई भी किसी तरह का बाधा उत्पन्न डालता है तो उसका जगह सीधे सलाखों के पीछे होगा। त्यौहार सभी धर्म के लोग का आता है। सभी लोग सभी त्योहारों को मिलजुल कर मनाएं। बलिया जनपद एक ऐतिहासिक धरती है। हम चाहेंगे की यहां किसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न ना हो।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...