19 नवंबर से विजय दिवस 16 दिसंबर तक चलेगा स्वाधीनता का अमृत महोत्सव अभियान
बलिया। स्वाधीनता का अमृत महोत्सव आयोजन समिति, बलिया के तत्वावधान में स्वाधीनता के 75 वर्ष पर स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा। इसके तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 19 नवंबर से अमृत महोत्सव कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, जगदीशपुर में स्वाधीनता का अमृत महोत्सव आयोजन समिति, बलिया द्वारा प्रेसवार्ता में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के प्रान्त कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. रामकृष्ण उपाध्याय ने कहा कि अनेक बलिदानों के बाद देश को 15 अगस्त 1947 का दिन देखने को मिला था। बहुत से ऐसे बलिदानी हमारे क्षेत्र में हैं जो गुमनाम हैं। उन सब के विषय में उनके स्मरण की योजना अमृत महोत्सव आयोजन समिति बना रही है। अमृत महोत्सव के जिला संयोजक दिनेश सिंह ने बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत बलिया में भी कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस (19 नवंबर) से विजय दिवस (16 दिसंबर) तक इन कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान वंदेमातरम् गायन, तिरंगा यात्रा, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को बलिदानी वीरों की गाथा बताने, विचार गोष्ठियों के आयोजन जैसे कार्यक्रम होंगे। इसके लिए आयोजन समितियां गठित की गयी हैं।
अमृत महोत्सव का पुरा आयोजन एक माह तक चलेगा। जिसके अंतर्गत संघ की दृष्टि से बलिया जिले के दस खण्डों के 80 न्यायपंचयतों के 417 गाँवों में कार्यक्रम भारत माता की आरती वन्देमातरम गीत के साथ सम्पन्न होगा। चूंकि 19 नवम्बर को बलिया जिले में पूर्णिमा स्नान रहेगा इस कारण इस अमृत महोत्सव के आयोजन का शुभारम्भ 20 नवम्बर 2021 को अपराह्न 1 बजे से 1857 की क्रांति के अग्रदूत शहीद मंगल पांडेय जी के गाँव नगवाँ से होगा व 19 दिसंबर 2021 को लाख पच्चीस हजार लोगों द्वारा सामूहिक रूप से वन्देमातरम गीत के गान के साथ महोत्सव का समापन होगा।
No comments:
Post a Comment