Friday, November 19, 2021

आंदोलन के दौरान मृत किसानों को मिले शहीद का दर्जा: कान्हजी

मृत किसानों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग
बलिया। भूमि अधिग्रहण व काले कृषि क़ानूनों से अहंकारी भाजपा सरकार ने ग़रीबों- किसानों को ठगना चाहा। क्या-क्या नहीं किया। कील लगाई, सड़कों पर बोल्डर रखवाया, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई, खालिस्तानी कहा, देशद्रोही कहा, फर्जी कहा लेकिन किसानों से मिल रही चुनौती और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को  मिल रहे अपार जन समर्थन से साहेब डर गए। 

उक्त बातें समाजवादी पार्टी बलिया के जिला प्रवक्ता सुशील पांडेय कान्हजी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कही। श्री पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरु से ही किसानों के साथ खड़ी थी, आज भी है और आगे भी रहेगी। भाजपा की सरकार को यह भी बताना चाहिए कि आंदोलन के दौरान सैंकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सज़ा कब मिलेगी। उन्हें अपशब्द कहने वालों को सजा मिलेगी भी या नही? आंदोलन के दौरान मृत किसानों को शहीद का दर्जा और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी मिले।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...