Wednesday, November 17, 2021

नगर में साफ-सफाई को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मोहिनीश गुप्ता ने सीआरओ को सौपा पत्रक

कहा: समस्या का समाधान तत्काल नही होने पर धरना देने को होंगे बाध्य 
बलिया। शहर के वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 25 तक नियमित साफ- सफाई तथा कीटनाशक दवाओं का  छिड़काव कराने हेतु  सामाजिक कार्यकर्ता मोहनीश गुप्ता मोनू ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य राजस्व अधिकारी /प्रभारी स्थानीय निकाय अधिकारी बलिया को पत्रक सौंप कर शहर के साफ सफाई नालिया को लेकर चर्चा किए।

जहां वार्ड नंबर 19 में जगदीशपुर चौराहा के बगल में हनुमान मंदिर के पास सप्लाई पाइप लगभग 2 वर्षों से फूटा पड़ा हुआ है जहां मोहल्लेवासी नाली का गंदा पानी पी रहे हैं। इस बातों को ध्यान रखते हुए मोहनीश गुप्ता मोनू ने इन बातों पर काफी विशेष चर्चा रखी। साथ ही साथ सामाजिक कार्यकर्ता ने पत्रक के इशारे से यह मांग रखी अगर इन बातों को ध्यान में रखकर कार्य को तत्काल नहीं कराया जाएगा तो    जगदीशपुर चौराहे पर मोहल्ले वासियों के साथ धरना करने को बाध्य होंगे और उसकी सारी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी! जिसमें मुख्य रुप से छबीला पासवान, विनीत सिंह, ललन प्रसाद पूर्व सभासद, बृज किशोर, रमेश सिंह, सूर्या पासवान छात्र नेता, पप्पू ओझा समाजसेवी आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...