Sunday, November 7, 2021

शहीद पार्क में पथ-वे निर्माण कार्य का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ

आम जनता के सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू हुआ कार्य 
रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र पंचायत चिलकहर अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर के शहीद पार्क प्रांगण में स्थित पंचायत भवन एवं पूरे स्मारक परिसर मे कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत गोपालपुर के तत्वावधान में मिट्टी भराई एवं सीमेंटेड इट्टे से पथ-वे निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विन्दैश्वरी पाण्डेय "सोनू" किया गया।

इस संबंध में ग्राम प्रधान सुमन पाण्डेय द्वारा हमारे प्रतिनिधि को बताया गया कि लोक निर्माण विभाग की सड़क संवरा गोपालपुर  चिन्तामणिपुर पर स्थित आजाद पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार से पंचायत भवन तक आने जाने के लिए लगभग 3-70 मीटर चौड़ा इण्टर लाकिंग सड़क और पूरे पार्क एवं पंचायत भवन परिसर में चहार दीवारी के भीतरी तरफ चारों तरफ डेढ़ मीटर चौड़ा इण्टर लाकिंग सड़क पार्क में प्रात: सायं घुमने वाले आम जनता के लिए सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया जाना प्रस्तावित हैं। श्री मती पाण्डेय ने बताया कि पूरे परिसर में मिट्टी भराई कार्य भी कराया जायेगा।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुमन पाण्डेय एवं उनके प्रतिनिधि विन्देश्वरी पाण्डेय, धनंजय चौबे अधिवक्ता, बबलू राजभर प्रतिनिधि पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, नन्द लाल रोजगार सेवक, नागेन्द्र चौबे, प्रदीप कुमार गुप्ता, विजय कनौजिया, जिऊत राम, अवधेश कुमार एवं कार्य पर लगे मजदूर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: गोपीनाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...