आयोजन समिति ने कार्यक्रम स्थल पर चल रहे तैयारियों का लिया जायजा
बलिया। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव अभियान समिति, बलिया के तत्वावधान में 20 नवम्बर दिन शनिवार को अपराह्न एक बजे स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे नगवां गाँव मे स्थित शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक स्थल पर केन्द्रिय उदघाटन होना है। इस उदघाटन कार्यक्रम मे जनसभा व संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ गोरक्षप्रान्त के प्रान्त प्रचारक सुभाष जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
ज्ञात हो कि स्वाधीनता का अमृत महोत्सव रानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिवस 19 नवम्बर से लेकर विजय दिवस 19 दिसम्बर तक चलेगा। जिसके तहत 1857 की क्रांति से लेकर 1947 तक के नाम गुमनाम शहीदों के घर तक पहुंचकर उनके परिवार को सम्मानित करना व उस पुण्यभूमि को नमन करना है जहाँ वे जन्म लिए थे। 19 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान होने के कारण उदघाटन 20 नवम्बर को होगा। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया के जिला प्रचारक सत्येंद्र, जिला कर्यवाह हरनाम, सह जिला कर्यवाह अरुण मणि, अमृत महोत्सव आयोजन समिति के जिला संयोजक दिनेश सिंह, खण्ड कर्यवाह अनूप जिला सेवा प्रमुख डॉ संतोष तिवारी, सौरभ पांडेय, सुशील पांडेय, मंगलदेव ने उदघाटन स्थल पर चल रही तैयारियों का अवलोकन किया।
No comments:
Post a Comment