Thursday, November 4, 2021

जिले का नाम रौशन करने वाले अतुल के प्रथम गृह जनपद आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

यूपीएससी -2020 की परीक्षा में प्राप्त किया है 414 वां रैंक
बलिया। आईएएस की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रौशन करने वाले अतुल कुमार मौर्य के प्रथम गृह जनपद आगमन पर रेलवे स्टेशन पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा, जिला कुशवाहा सभा अध्यक्ष विनायक मौर्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़ेलाल मौर्य, डाॅ सुधांशु शेखर, टीडी काॅलेज के अध्यक्ष सुधीर मौर्य, छात्र नेता वेद प्रकाश सहित सैकड़ों लोगों ने भृगु बाबा का जयकारा लगाते हुए फूल माला से लाद दिया। 
वीआईपी गेस्ट हाउस में रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य वरिष्ठ साहित्यकार शिवकुमार सिंह कौशिकेय, विजय कुमार गुप्ता, विनय कुमार, डीसीआई राजेन्द्र प्रसाद, डीसी अनिल कुमार पासवान, वाणिज्य निरीक्षक अशोक कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर लल्लन चौधरी, गुड्डू सिंह आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। बाँसडीह में नेता प्रतिपक्ष के पुत्र रंजीत चौधरी, भाजपा नेत्री केतकी सिंह, अतुल सिंह, पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, रमेश वर्मा ने स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि जिले के डुमरिया गाँव निवासी सेवानिवृत शिक्षक कुबेरनाथ वर्मा के पुत्र अतुल कुमार ने आदर्श शिशु निकेतन डुमरिया से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त किया था। छठवीं से दसवीं कक्षा तक नागाजी सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई की और इण्टरमीडिएट रानी लक्ष्मीबाई काॅलेज लखनऊ से किया था। वर्तमान में नोयडा पावर ग्रिड में बतौर सीनियर मैनेजर कार्यरत हैं। इन्होंने यूपीएससी -2020 की परीक्षा में 414 वां रैंक प्राप्त किया है।  
प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए अतुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता परिवार जनों  को देते हुए, कहा कि अपने जिले के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यहाँ के युवा धैर्य के साथ परिश्रम करने की जगह शार्टकट का सहारा लेने लग रहें हैं।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...