Friday, November 19, 2021

गंगा तट पर महाआरती के साथ 51 सौ दीप किया गया प्रज्ज्वलित

प्रभाकर सिंह सेवा शिविर रेवती द्वारा स्नानार्थियों हेतु लगाया गया सेवा शिविर
मझौवां (बलिया)। कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर प्रभाकर सिंह सेवा शिविर रेवती गायघाट के तत्वावधान में गंगापुर हुकुम छपरा काली मंदिर के समीप पर मोक्षदायनी गंगा के पावन तट पर महाआरती के साथ 51 सौ दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

समाजसेवी संजय सिंह ने बताया कि इस श्रद्धालुओं की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। इस अवसर पर शिविर में स्नानार्थियों के ठहरने, भोजन व लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित की किया गया है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह स्नानार्थियों के लिए जलपान आदि की व्यवस्था है। इस मौके पर पीकेएस कम्पनी के सदस्य सुरेन्द्र सिंह, सतीश सिंह, अजय सिंह, विक्की सिंह, सोनू सिंह, अश्विनी सिंह, नन्हक सिंह, बलिराम सिंह, राजन प्रसाद, डबलू गिरी, अमितोष सिंह, राणा प्रताप सिंह, अरुण सिंह, दिलीप सिंह, पिन्टू सिंह, शान्तनु,  विक्की आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...