Wednesday, September 1, 2021

बिरले ही पैदा होते हैं उनके जैसा सिद्धान्त की राजनीति करने वाले: रामगोविंद


पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव के निधन पर नेता प्रतिपक्ष ने जताया शोक
बलिया। आजीवन समाजवादी विचारधारा पर चलने वाले पूर्व प्रधानमंत्री के आजीवन सहयोगी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव का निधन बुधवार को उनके गृह जनपद जौनपुर में हो गया। उनके निधन की ख़बर सुनते ही उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं।

प्रेस को जारी शोक सन्देश मे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्व. ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी आचार्य नरेंद्र देव के प्रेरणा से राजनीति में आए थे। मेरे व्यक्तिगत अभिभावक के सामान थे। मैं हमेशा उनसे मिल कर कुछ न कुछ सिखता था। हम दोनो लोग एक साथ स्व.चंद्रशेखर जी के साथ रह कर काम करते थे। उनके जैसा सिद्धान्त की राजनीति करने वाले बिरले ही पैदा होते हैं। यह मेरी व्यक्तिगत क्षति हैं। समाजवादी पार्टी बलिया के प्रवक्ता सुशील पाण्डेय ”कान्हजी” ने कहा कि स्व. चंद्र्शेखर जी के साथ रहने एवं शुरुआती दिनो मेन कुछ समय बलिया में रहने के कारण भी स्व. ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी का बलिया से अटूट लगाव था। उनके निधन से समाजवादी विचर को बहुत बड़ी क्षति हुई हैं। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणो में स्थान प्रदान करें।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...