Sunday, September 5, 2021

शिक्षक दिवस पर आयोजित समारोह में सम्मानित हुए शिक्षकगण

गंगा बहुद्देशीय सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बलिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से गंगा बहुद्देशीय सभागार में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। 

चित्र परिचय: कला अध्यापक डॉ इफ्तखार खां को सम्मानित करते जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ब्रजेश मिश्र
इस दौरान कुल 86 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें 42 सेवानिवृत शिक्षक, 10 राजकीय विद्यालयों के शिक्षक, 10 संस्कृत विद्यालय के शिक्षक, 17 एडेड विद्यालयों के शिक्षक और 9 वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षक शामिल रहे। इसमें राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी व आनंद स्वरूप शुक्ल, बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह, सीडीओ प्रवीण वर्मा आदि मौजूद रहे। सभी के प्रति आभार व्यक्त जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ब्रजेश मिश्र ने किया।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...