Wednesday, September 1, 2021

ग्राम पंचायत अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप

डाँ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक समिति के अध्यक्ष ने की जाँच की मांग
चिलकहर(बलिया)। जनपद बलिया के क्षेत्र पंचायत चिलकहर मे कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी, जिला के टाँप टेन भ्रष्ट कर्मचारियों मे से एक, क्षेत्र पंचायत मे बारह ग्राम पंचायतों के प्रभारी सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए डाँ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक समिति के अध्यक्ष गोपी नाथ चौबे ने शासन प्रशासन को पत्र संप्रेषित कर ग्राम पंचायत अधिकारी पर नाना- विध धोखा-धड़ी, अभि-लेखीय कूट रचना, सरकारी धन के दुर्विनियोजन जैसे नैतिक पतन ग्रस्त अपराध का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार मे आकंठ संलिप्त सचिव द्वारा अपने कार्य क्षेत्र मे की गई कदाचारिता की जाँच कराये जाने की माँग किया है।

श्री चौबे ने शासन प्रशासन को संप्रेषित अपने पत्र मे लिखा है कि क्षेत्र पंचायत चिलकहर के बारह ग्राम पंचायतों के प्रभारी सचिव अवैध रूप से अकूत धन उपार्जित कर एक माह मे पच्चासों लाख रूपया आहरण का कीर्तिमान भी स्थापित किया है। अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित गाँवों मे खुद की संस्था- जयंत कान्ट्रेक्शन कम्पनी के नाम अग्रिम भुगतान करा, घटिया निर्माण सामग्री की आपूर्ति, अभिलेख मे दर्शित मात्रा से कम कार्य करा, अधिक का धन आहरण, कम मात्रा में आपूर्ति, कूट अभिलेख सृजित कर लाखो लाखो रूपये की लूट, टेक्स की चोरी एवं सरकारी धन का दुर्विनियोजन किया है। जो एक लोक सेवक के आचरण के बिरूद्ध नैतिक अधमता अन्तर्वलित अपराध है। श्री चौबे ने हमारे प्रतिनिधि को अपने द्वारा संप्रेषित पत्रो को दिखाते हुए कहा कि यह भ्रष्ट कर्मचारी आयुक्त मण्डल आजमगढ़ द्वारा संस्थित त्रिसदस्यीय जाँच कमेटी के आदेश को पैसा एवं प्रभाव से लंबित करा आकंठ भ्रष्टाचार मे संलिप्त है। 

उन्होंने ने कहा कि इस वाकयाँ से भिज्ञ जिला पंचायत राज अधिकारी बलिया द्वारा भ्रष्टाचार के परितोष स्वरूप उसी ग्राम पंचायत अधिकारी को क्षेत्र पंचायत के बारह ग्राम पंचायतों का सचिव बना लूट की पुरी छूट प्रदान करना, भ्रष्टाचारिता को बढावा देना है। श्री चौबे ने इस प्रकरण की निष्पक्ष जाँच एवं दोषियों के विरुद्ध वैधानिक अनुशासनात्मक विभागीय कार्यवाही की माँग किया है।

रिपोर्ट: गोपीनाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...