सपा की बैठक में बोले लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
बलिया। भारत माता की दुहाई देने वाले लोगो को यह मालूम होना चाहिये कि विश्व में सबसे अधिक युवा आबादी का गौरव रखने वाले देश मे नौजवानों का सबसे अधिक अपमान व उपेक्षा किया जा रहा है। जिससे लोकतंत्र तो कमजोर हो रहा है। साथ ही भारत माता का कलेजा भी दुखित हो रहा है।
उपर्युक्त उद्गार सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने शंकरपुर भवानी मां मंदिर प्रांगण में आयोजित सपा कार्यक्रयाओं की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा दिशा विहीन है। रोजगार के सारे रास्ते बंद कर दिए गए। जातिगत भावना से प्रेरित होकर बदले की भावना से काम किया जा रहा। नतीजा यह है कि थानों, तहसील, ब्लाक हर जगह हर काम के लिए पैसा मांगा जा रहा है। प्रदेश की सभी प्रकार से फेल हो चुकी योगी सरकार को स्वयं सत्ता का त्याग कर देना चाहिए। कहा कि युवाओं को नौकरी, शिक्षार्थियों को लैपटॉप, टैबलेट व अन्य सुविधा देने के नाम पर सत्ता में आयी इस सरकार में भय, भूख व बेकारी का आलम इस कदर कायम है कि जनता त्राहि त्राहि कर रही है।
पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि जो लोग श्मशान बनाने, देश मिटने नहीं दूंगा, बिकने नहीं दूँगा का नारा लगा कर सत्ता में आये उनसे कुछ उम्मीद करना बेकार है। सभी लोंगो का भला इसी में है कि वे निर्माण और सृजन में विश्वास करने वाली सपा सरकार को पुनः कायम करें। ताकि पुनः खुशहाली के दिन को लौटाया जा सके। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व विधायक मंजू सिंह, अनिल राय, लक्ष्मण गुप्ता, अजीत मिश्र, टी डी सिंह, विजय मिश्र, प्रज्ञा चौधरी, राजन कनौजिया, सुशील पाण्डेय ”कान्हजी”, विकेश सिंह, भीम चौधरी, शैलेंद्र चौधरी, सौरभ यादव, हरिशंकर तिवारी, कैमुद्दीन अंसारी, बिपुल चौबे, विनायक तिवारी, जयबिंद तिवारी, पियूष तिवारी, प्रियांशु तिवारी, रोहित यादव, कुंवर सिंह, अनुराग पांडेय, बंटी यादव, बड़क चौधरी, अवधेश यादव, अनूप वर्मा आदि मोजूद रहे।
No comments:
Post a Comment