Sunday, August 8, 2021

साइबर अपराध से बचने के लिए स्थानीय स्तर पर हो गोष्ठी का आयोजन: अरविंद गांधी

आयोजित हुई साइबर अपराध जागरूकता एवं व्यापारी गोष्ठी
बलिया। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुलिस लाइन में रविवार को साइबर अपराध जागरूकता एवं व्यापारी गोष्टी का आयोजन किया गया।  जिसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी अरविंद गांधी के नेतृत्व में बलिया जनपद के जिला, तहसील, ब्लॉक, नगर/ कस्बे के कमेटी के पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे। 
           मौके पर जुटे व्यापारीगण
इस अवसर पर सभी सर्किल के सीओ, सभी थानों के प्रभारी, साइबर क्राइम के अधिकारी एवं पैनल भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी उपस्थित रहे। इस दौरान साइबर सेल के अधिकारियों ने साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताएं। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक महोदय ने व्यापारियों की समस्या को सुना और उनका लिखित सुझाव भी लिया। उन्होंने कहा कि हम इसको कोशिश करेंगे कि आपके सुझाव के अनुसार पुलिस विभाग को हम और बेहतर बनाएंगे। व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक महोदय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। अरविंद गांधी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि गुड पुलिसिंग के लिए आवश्यक है अच्छे व्यवहार कुशल वाले अधिकारियों को थाना का प्रभारी बनाया जाए। साइबर अपराध से बचने के लिए एवं व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए स्थानीय स्तर पर गोष्ठी का आयोजन होना चाहिए। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने आश्वासन दिया।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी अरविंद गांधी, जिला प्रभारी प्रदीप गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रयाग चौहान, जिला महामंत्री विनोद वर्मा, जिला युवा अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता, जिला मंत्री अनिल केसरी, नगर अध्यक्ष अनिल रौनियार, अप्पू सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, बिहारी जी स्वर्णकार, उमेश स्वर्णकार, संजय सिंह, हरिनारायण चौरसिया, विजय सर्राफ, आलोक जायसवाल, लारी साहब, अमित गुप्ता, अनिल गुप्ता, रामबाबू यादव, अमित कुमार, सुशांत सोनी आदि बहुत सारे व्यापारी पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...