जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये 42 कराटे खिलाड़ियों ने किया शिरकत
बलिया। उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ द्वारा मान्य कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के संयोजन में खेल विभाग द्वारा निर्धारित कोविड नियमों पर आधारित दिशा निर्देशानुसार, लखनऊ के ऐश बाग स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में 18 वर्ष के नीचे के खिलाड़ी को RT-PCR टेस्ट व सीनियर खिलाड़ीओं को वैक्सीनेशन का पालन करते हुए आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के तारतम्य में स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन बलिया के तत्वावधान में नगर के जापलिनगंज स्थित हेल्थ एन्ड फिटनेस ( ए कम्प्लीट जिम) पर जनपदीय कराते टीम का चयन हेतु चयन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया।
इसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये 42 कराटे खिलाड़ियों ने शिरकत किया। जनपदीय टीम के चयनकर्ता समिति में मुख्य रूप से नेशनल रेफरी व एसोसिएशन के सचिव सेंसाई सुमित झा, सेंसाई आरीफ हुसैन, सेंसाई नकुल रावत, सेंसाई कृष्ण मोहन मूर्ति, फिटनेस ट्रेनर राज शेखर "सन्नी सर" रहे। आयु और भार व बालक एवं बालिका वर्ग के आधार पर चयनित खिलाड़ियो में 11 वर्षीय आयु वर्ग में- सुभानन्द सिंह (+35 किग्रा.भार वर्ग ), 12 वर्षीय आयु वर्ग में- यश कुमार (+40 किग्रा. भार वर्ग), 13 वर्षीय आयु वर्ग में- आयूष सिंह (- 40 किग्रा.भार वर्ग ) एवं अनुराग कुमार (+45 किग्रा.भार वर्ग ), 15 वर्षीय आयु वर्ग के बालिका वर्ग में- ज्योत्सना यादव (+54 किग्रा.) बालक वर्ग में- शंकर कुमार (-63 किग्रा.भार वर्ग ), मणि शंकर सिंह व अमीरचंद (-70 किग्रा. भार वर्ग ) सम्मिलित रहे। वही 16 वर्षीय आयु वर्ग के बालिका वर्ग में- ऐश्वर्या गुप्ता (- 40 किग्रा भार वर्ग ) व गरिमा सिंह (- 48 भार वर्ग ) 17 वर्षीय आयु वर्ग में - धीरज प्रसाद (- 61किग्रा. भार वर्ग ) युवराज सिंह यादव (- 67 किग्रा.भार वर्ग) तथा अमित कुमार वर्मा व राजवीर सिंह ( -76 किग्रा.भार वर्ग ) सम्मिलित रहे।
साथ ही अंडर 21 वर्षीय आयुवर्ग में रोहित राजभर ( -50 किग्रा.भार वर्ग ), कमलेश (-55 किग्रा.भार वर्ग ) कुलवंत सिंह , अनिकेश व राहुल यादव (- 67 किग्रा. भार वर्ग ) में चयनित हुए।एसोसिएशन के अध्यक्ष सिहान बाल कृष्ण मूर्ति ने सभी चयनित खिलाड़ियों सहित टीम कोच सुमित झा व टीम मैनेजर ओम प्रकाश यादव को जीत की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment