Saturday, August 7, 2021

नाबार्ड के सहयोग से सोहांव ब्लॉक में बनेगा जिले का पहला डेयरी उत्पादक संघ

डेयरी उत्पादक संघ बनने से पशुपालको को होगा लाभ
नरही (बलिया)। सोहांव ब्लाक में डेयरी उत्पादों को लेकर बलिया जिले में पहला डेयरी उत्पादक संघ बनाने के लिए नाबार्ड द्वारा स्वीकृति मिलने के उपरांत जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अखिलेश कुमार झा एवं माँ सुरसरी सेवा संस्थान कथरिया के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह द्वारा डेयरी क्षेत्र में कार्य कर रहे पशुपालको के बसुदेवा, कैथवली, नरही आदि गांवों में उनके डेयरी फार्म हाउस पर जाकर पशुपालको के साथ मिलकर डेयरी उत्पादक कंपनी के गठन एवं उसके रजिस्ट्रेशन पर चर्चा किया गया।

चर्चा के दौरान सोहांव ब्लॉक के पशुपालको ने डेयरी क्षेत्र में कार्य के अपने अनुभव को साझा किया। बताया कि इस करोना काल में सबसे ज्यादा परेशानी दुग्ध विक्री को लेकर हुई हम सभी को अपने दूध को कम कीमत में ही आसपास में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। सभी पशुपालको ने नाबार्ड के माध्यम से डेयरी उत्पादक कंपनी बनाने में जो सहयोग किया जा रहा हैं, डेयरी उत्पादक संघ बनने के उपरांत निश्चित ही हम लोगों ने जो परेशानी महसूस की वह समस्या हम लोग के साथ नहीं रहती। चर्चा के दौरान उत्पादन कंपनी के रूपरेखा तथा भविष्य में आने वाली चुनौतियों को कैसे दूर किया जाएगा इस पर भी चर्चा करते हुए डीडीएम नाबार्ड द्वारा अनेक सुझाव पशुपालको को दिए गए। सभी किसानों ने अपनी शेयर पूजी कंपनी के गठन में लगाने की सहर्ष सहमति प्रदान की। इस दौरान माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि डेयरी उत्पादक कंपनी में अपनी सदस्यता लेने हेतु लगभग 700 किसान अपनी सहमति व्यक्त कर चुके हैं तथा भविष्य में इसकी उपयोगिता और महत्व को देखते हुए इसकी संख्या में और वृद्धि होने की प्रबल संभावना है और निश्चित ही भविष्य में यहां डेयरी उत्पादक कंपनी अन्य पशुपालको के लिए मार्गदर्शक बनेगी। चर्चा के दौरान वैभव नारायण राय, नमो नारायण राय, राजनारायण सिंह, भोला नाथ यादव, अनिल कुमार गुप्ता सहित अनेक पशुपालक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...