Sunday, August 8, 2021

बढ़ती महंगाई से आमजन का भरण पोषण करना हुआ मुश्किल: नीतेश पाठक

सयुस बलिया के जिला महासचिव ने प्रदेश सरकार को बताया जनविरोधी एवं विफल सरकार
दुबहड़ (बलिया)। समाजवादी युवजन सभा बलिया के जिला महासचिव नीतेश पाठक ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए उसे जनविरोधी एवं विफल सरकार बताया। 

नगवा स्थित शहीद मंगल पांडेय स्मारक पर रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार प्रत्येक मोर्चे पर पूर्ण रूप से विफल है। देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं खाद्य पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। कोरोना संक्रमण काल की विषम परिस्थितियां एवं दिन पर दिन बढ़ती महंगाई के कारण आमजन को भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। देश की अर्थव्यवस्था रसातल में जा रही है। लेकिन सरकार जाति, धर्म, संप्रदाय के नाम पर राजनीति कर अपनी नाकामियों को छुपाकर सत्ता में बने रहना चाहती है। अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर साम, दाम, दंड, भेद एवं गंदी राजनीति के बल पर उत्तर प्रदेश में सतसठ भाजपा जिला पंचायत अध्यक्षों को जीता दी। लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता सब जानती है। उत्तर प्रदेश की जनता का भाजपा सरकार से मोहभंग हो चुका है। अब वह झूठे दावे एवं झांसे में नहीं आने वाली है। उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को 2022 के विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। एक प्रश्न के जबाब में कहा कि सपा में ही ब्राह्मण समाज का मान व सम्मान  संरक्षित है।

1 comment:

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...