Monday, August 23, 2021

डिस्काउंट सेल्स एवं सर्विस प्रतिष्ठान का हुआ उद्घाटन

कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा आदि सामाग्री उचित मूल्य पर है उपलब्ध
बलिया। नगर के गड़वार रोड स्थित पौहारीपुर में भृगुवंशी लॉज के निकट डिस्काउंट सेल्स एवं सर्विस का उद्घाटन गत दिवस फीता काट कर एवं मंत्रोचारण के साथ सम्पन्न हुआ। उक्त प्रतिष्ठान में कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा, आरओ आदि सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई गई है।

उदघाटन समारोह में ओम शांति संस्थान अगरसंडा के सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत रूप से आस- पास के सहयोगी प्रतिष्ठानों में जाकर प्रसाद वितरण एवं तिलक लगाकर लोगो को आशीर्वाद प्रदान किया गया। जिससे आम जनमानस में एक नए हर्ष एवं उल्लास का वातावरण देखने को मिला। इस मौके पर एच. के. जी. आवासीय विद्यालय, जेपी नगर के प्रबंधक, प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण एवं मित्र तथा शुभेच्छु गण उपस्थित रहे। अंत मे प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर संजय कम्प्यूटर ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...