Sunday, August 1, 2021

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के सफलता हेतु बैठक कर बनाई गयी रणनीति

पं.जनेश्वर मिश्र की जयंती पर पांच अगस्त को आयोजित होगा जिला प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन
बलिया। छोटे लोहिया के नाम से पूरे देश में विख्यात हुए पं. जनेश्वर मिश्र की जयंती पर पांच अगस्त को उन्हीं की जन्मस्थली शुभनथहीं (विधानसभा क्षेत्र बैरिया) में आयोजित जिला प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की सफलता के लिए एक बैठक शनिवार देर रात तक हुई। बैठक में पूर्व मंत्री सनातन पांडेय ने लोगों संग विचार विमर्श किया। इस दौरान कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई।

नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ सपा नेता संजय उपाध्याय के कार्यालय पर आयोजित बैठक में सम्मेलन से जुड़े सभी बिन्दुओं पर विषयवार विस्तार से चर्चा हुई और रणनीति बनी। सम्मेलन के एक एक महत्वपूर्ण विषयों की जिम्मेदारी भी जिम्मेदार लोगों को सौंपी गई। सनातन पांडेय ने लोगों से पूरे मनोयोग से जुट सम्मेलन को सफल बनाने की अपील भी की।और कहा कि समाजवादी योद्धा स्व. जनेश्वर मिश्र के जन्मभूमि पर होने वाले इस सम्मेलन से प्रदेश की राजनीति को एक नया आयाम मिलेगा साथ ही प्रबुद्ध वर्ग के एकजुटता का सन्देश भी जाएगा।

 बैठक में मुख्य रूप से संजय उपाध्याय, सुशील पाण्डेय "कान्हजी" शशिकांत चतुर्वेदी, मृत्युंजय तिवारी बब्लू, चंद्रशेखर उपाध्याय, अनन्त मिश्र, बिहारी पाण्डेय, हिमांशु त्रिपाठी, श्रीप्रकाश पाण्डेय मुन्ना, अमित दूबे, रोहित चौबे, सतेन्द्र पाण्डेय, आशुतोष ओझा, मनन दुबे, लल्लू उपाध्याय, प्रियांशु तिवारी, अखिलेश कुमार दुबे आदि नेता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...