Monday, August 9, 2021

कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु रवाना हुई जिले की 26 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दस अगस्त से लखनऊ में
बलिया। उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ द्वारा मान्य कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के संयोजन में खेल विभाग द्वारा निर्धारित कोविड नियमों पर आधारित दिशा निर्देशानुसार लखनऊ के ऐश बाग स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में 18 वर्ष के नीचे के खिलाड़ी को RT-PCR टेस्ट व सीनियर खिलाड़ीओं को वैक्सीनेशन का पालन करते हुए आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बलिया जिले की 26 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम, टीम कोच सुमित व टीम मैनेजर ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में रवाना हुई। 

यह तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 10 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगी। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों के अविभावक अपने बच्चों के उत्साह बढ़ाने उन्हे स्टेशन छोड़ने आये। इस अवसर पर शिवकुमार गुप्ता, शशांक शेखर, जेपी यादव, गुरु प्रकाश पाण्डे, विद्यानन्द सिंह, आभिनव सिंह एवं राजशेखर "सनी सर" मौजूद रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष सिहान बाल कृष्ण मूर्ति ने सभी चयनित खिलाड़ियों सहित टीम कोच सुमित झा व टीम मैनेजर ओम प्रकाश यादव को जीत की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...