Saturday, August 7, 2021

अभिव्यक्ति की आज़ादी को बचाने के लिए महत्वपूर्ण है 2022 का चुनाव: राजीव राय

सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित करेगी सपा
बलिया। कोरोना काल से स्थगित चल रही समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक महीने के प्रथम शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी को हर बूथ पर मजबूत बनाने और बूथ को जीतने पर गहनता से मंथन किया गया। निर्णय लिया गया कि मतदाता सूची को ठीक कराने हेतु सभी ब्लाक क्षेत्रो पर जिला संगठन द्वारा एक सदस्य लगाया जाएगा जो स्थानीय विधान सभा कमेटी से वार्ता कर मतदाता सूची को दुरुस्त करने में सहयोग करेगा। बैठक में 5 अगस्त को प्रबुद्ध सम्मेलन एव साइकिल यात्रा के सफलता पर जनपद के समस्त नेता, पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओ को धन्यवाद दिया गया। 

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा और समाजवादी प्रबुद्ध सभा को और सक्रिय किया जाएगा। युवा फ्रंटल संगठनों को भी निर्देश किया गया कि उनकी सभी ब्लाक कमेटियां पार्टी के मुख्य संगठन से मिल कर सभी ब्लाक स्तर पर मतदाता सूची को ठीक कराने में सक्रियता से लग जाय। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय विशेष रूप से उपस्थित रहे और अपने संबोधन में कहा कि 2022 का चुनाव लोकतंत्र की रक्षा और अभिव्यक्ति की आज़ादी को बचाने के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। हमे गर्व है कि समाजवादी पार्टी में ऐसे कार्यकर्ता है जो कभी संघर्ष से नही भागते इसी लिए सत्ता में बैठे लोग भी सिर्फ समाजवादियों से ही भयभीत रहते है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अब मैं बलिया जनपद को भी अधिक से अधिक समय देने का प्रयास करूंगा। जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने पंचायत चुनाव में सफलता और साइकिल यात्रा की सफलता पर कहा कि बलिया के सभी समाजवादी कार्यकर्ता इसके लिए बधाई के पात्र है।

बैठक में मुख्य रूप से लक्षमण गुप्ता, रमेश चंद्र साहनी, कुबेर नाथ तिवारी, हीरालाल यादव, मदन राय, सुशील पाण्डेय "कान्हजी", आशुतोष ओझा, जलालुद्दीन जे. डी., बंशीधर यादव, साथी रामजी गुप्ता, कामेश्वर सिंह, अजीत मिश्र, शशि कान्त चतुर्वेदी, अनिल राय, आदित्य गर्ग, विकेश सिंह सोनू, हिमांशु त्रिपाठी, धनञ्जय सिंह विसेन, रविन्द्र नाथ यादव, झब्बू मिश्र, कालीचरण विन्द, रामेश्वर पासवान, हरेन्द्र सिंह, विजय शंकर यादव, इरफान अहमद, अजय यादव, बीर लाल यादव, मिंटू खा, श्रीमती सुधा चंद्रा, श्रीमती सुशीला राजभर, सुनील कुमार पिंटू, राकेश यादव, जगमोहन बिन्द, सनी यादव, गणेश यादव, एस.एस. तिवारी, लल्लू उपाध्याय, शामू ठाकुर, सरवन पाण्डेय, अरविंद बाल्मीकी, चिराग उपाध्यय, मंटू साहनी, राहुल राय, अमरजीत यादव, गणेश यादव, शकील लोहिया आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव एवं संचालन महासचिव राजन कनौजिया ने किया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...