Sunday, August 15, 2021

अमर शहीद ज्योति श्रद्धांजलि कार्यक्रम 16 अगस्त को

शहीद पार्क चौक बलिया में होगा आयोजन
बलिया। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर 1942 की क्रांति में 16अगस्त 1942ई0 को चौक लोहापट्टी मार्ग पर शहीद हुए अमर शहीद दुःखी कोइरी, अमर शहीद सूरज मिश्र, अमर शहीद ढेला दुसाध, अमर शहीद गनपति पाण्डे, अमर शहीद रामसुभग चमार, अमर शहीद शिवमंगल राम, अमर शहीद रघुनाथ अहीर, अमर शहीद शिवप्रसाद एवं अमर शहीद मोहित लाल जी की स्मृति में अमर शहीद ज्योति श्रद्धांजलि का कार्यक्रम 16 अगस्त 2021 को शहीद पार्क चौक बलिया में सायंकाल 5:30 बजे से आयोजित किया गया है। 

उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन उत्तरप्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण परिषद् बलिया में मंत्री शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया हैं।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...