Monday, August 2, 2021

तृतीय पुण्य तिथि पर याद किये गये स्व0 रामचंद्र चौबे

रामधनी कुँवरि इण्टर कालेज गोपालपुर के प्रांगण मे आयोजित हुआ श्रद्धांजलि
रसड़ा (बलिया)। रामधनी कुँवरि इण्टर कालेज गोपालपुर के प्रांगण मे विद्यालय के संस्थापक रामचंद्र चौबे के तृतीय पुण्य तिथि पर विद्यालय के प्रबंधक उतीर्ण कुमार पाण्डेय द्वारा सोमवार को 'श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सपा के नेताओं एवं गणमान्य लोगों ने स्व0 चौबे की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके कृतित्व का स्मरण किया।
 श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि सपा के वरिष्ठ नेता लाल विहारी यादव सदस्य विधान परिषद ने स्व0 चौबे के लोक हित मे किये गये कार्यो को स्मरण करने हुए उन्हें नमन किया एवं शिक्षण संस्थान के विकास के लिए अपने विधायक निधि से पाँच लाख रूपया देने की घोषणा किया।सभा के विशिष्ट अतिथि पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सनातन पाण्डेय ने स्व0 चौबे के सादगी संस्कार आचरण को स्मरण कर उन्हे सामाजिक क्षितिज का एक नक्षत्र कहा जिनके निधन से क्षेत्रीय राजनीति का एक स्तंभ अस्त हो गया था। श्रद्धांजलि सभा मे उप्र के पूर्व वन मंत्री राजधारी सिंह, सुधीर कुमार पाण्डेय प्रबंधक चन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय संवरा, राज मंगल यादव सपा जिलाध्यक्ष, चंद्र शेखर सिंह,निदेशक सहकारिता विजय शंकर यादव अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र रसडा,डाँ ब्रजभूषण चौबे पूर्व ग्राम प्रधान, विन्देश्वरी पाण्डेय उर्फ सोनू प्रधान प्रतिनिधि, चन्द्र भूषण सिंह, राधेश्याम चौबे अधिवक्ता धनंजय चौबे अधिवक्ता आदि सैकड़ों सपा नेताओं एवं उपस्थित गणमान्य लोगों ने स्व0 चौबे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

 सभा की अध्यक्षता गौरी शंकर सिंह पूर्व प्रधान एवं संचालन  स़ंजय यादव पूर्व सदस्य जिला पंचायत ने किया। कार्यक्रम मे आये अतिथियों को उतीर्ण कुमार पाण्डेय उपाध्यक्ष सपा विधानसभा क्षेत्र रसडा ने आभार ज्ञापित किया।
रिपोर्ट: गोपी नाथ चौबे

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...