माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा उत्पादन तकनीकी का प्रदर्शन हेतु आयोजित हुई गोष्ठी
बलिया। बांसडीह ब्लॉक के महाराजपुर गांव में नाबार्ड के सहयोग से एफएस पीएफ परियोजना के अंतर्गत मशरूम के उत्पादन तकनीकी का प्रदर्शन हेतु किसानों को जागरूक करने के लिए माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा आयोजित गोष्टी में मशरूम विशेषज्ञ हरिशंकर वर्मा ने किसानों को मशरूम के उत्पादन तकनीकी का प्रदर्शन की नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों की जानकारी देने का कार्य विस्तार पूर्वक किया।
किसान मशरूम का उत्पादन पूरे वर्ष किस प्रकार से करके अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इसकी विधिवत जानकारी हरिशंकर वर्मा द्वारा दी गई।नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश कुमार झा ने एफएस पीएफ परियोजना के अंतर्गत चयनित किसानों को संबोधित करते हुए मशरूम के उत्पादन तकनीकी का प्रदर्शन हेतु नाबार्ड द्वारा दिए जाने वाले सहयोग के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ ही उम्मीद व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में इन किसानों के द्वारा उत्पादित मशरूम से प्रेरणा लेकर अन्य किसान भी मशरूम उत्पादन की तकनीक को अपनाएंगे और अपनी आय में वृद्धि कर आर्थिक विकास करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी उत्पादन की सबसे बड़ी समस्या बिक्री की होती है, उस समस्या को दूर करने के उद्देश्य से बांसडीह ब्लॉक के ही उत्पादक संघ द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग से मशरूम की बिक्री की व्यवस्था हेतु अनुबंध किया जा चुका है। इसलिए इन किसानों को अपने उत्पादन की बिक्री की समस्या बहुत हद तक दूर हो जाएगी। साथ ही आने वाले दिनों में अन्य किसान भी इस तकनीकी को अपनाएंगे। गोष्ठी का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने किया। अतिथियों का आभार उत्पादक संघ के निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने किया। गोष्ठी की अध्यक्षता ग्राम प्रधान महाराजपुर मुनिव कुमार यादव ने किया। इस दौरान रामू प्रसाद, सतीश कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, विमलेश कुमार रजक, सत्यनारायण वर्मा, धनजी यादव, श्रीभगवान यादव सहित सभी चयनित 20 किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment