Thursday, July 22, 2021

जयनगर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी सहित कई ट्रेन हुए निरस्त

मुम्बई रेल मंडल में भूस्खलन के कारण कई ट्रेनों का हुआ निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन
वाराणसी। मध्य रेलवे के मुंम्बई मंडल के लोनावाला- कल्याण रेल खंड पर ईगतपुरी- कल्याण स्टेशनों के मध्य भूस्खलन के कारण निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिन ट्रेनों का निरस्तीकरण हुआ है उनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रही। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रही। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रही। जयनगर से 24 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी विशेष गाड़ी निरस्त रही। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रही। छपरा से 24 जुलाई,2021 को प्रस्थान करने वाली 01060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 24 जुलाई,2021 को प्रस्थान करने वाली 01080 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 

वही कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन हुआ है जिनमे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग थाणे- बसई रोड- नंदूरबार- जलगांव- भुसावल के रास्ते चलायी गयी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग थाणे- बसई रोड- नंदूरबार- जलगांव- भुसावल के रास्ते चलायी गयी। मुंम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02534 मुंम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- लखनऊ जं. विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग थाणे- बसई रोड- नंदूरबार- जलगांव- भुसावल के रास्ते चलायी गयी।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...