Tuesday, July 13, 2021

नौकरी से निकाला तो कंपाउंडर ने भर दी डॉक्टर की मांग

घटना का फोटो -वीडियो आरोपी ने किया वायरल
पटना। बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां दलसिंसराय प्रखंड की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की मांग उनके ही एक पूर्व कंपाउंडर ने जबरन भर दी। उस कंपाउंडर ने इस घटना की तस्वीर खींची, वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले महिला चिकित्सक ने कंपाउंडर सुमित को नौकरी से निकाल दिया था। तब से वह खार खाये हुए था। उसी का बदलना लेने के लिए सुमित अस्पताल में चिकित्सक के कक्ष में घुस गया और मांग भर दी। इस पूरे घटनाक्रम को उसने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और बाद में उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कंपाउंडर ने जबरन सिंदूर डालकर फोटो खिंचवाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बात को लेकर उन्होंने दलसिंह सराय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। वहीं, इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है। जांच के बाद ही असली वजह का पता चल पाएगा।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...