Tuesday, July 13, 2021

नौकरी से निकाला तो कंपाउंडर ने भर दी डॉक्टर की मांग

घटना का फोटो -वीडियो आरोपी ने किया वायरल
पटना। बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां दलसिंसराय प्रखंड की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की मांग उनके ही एक पूर्व कंपाउंडर ने जबरन भर दी। उस कंपाउंडर ने इस घटना की तस्वीर खींची, वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले महिला चिकित्सक ने कंपाउंडर सुमित को नौकरी से निकाल दिया था। तब से वह खार खाये हुए था। उसी का बदलना लेने के लिए सुमित अस्पताल में चिकित्सक के कक्ष में घुस गया और मांग भर दी। इस पूरे घटनाक्रम को उसने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और बाद में उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कंपाउंडर ने जबरन सिंदूर डालकर फोटो खिंचवाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बात को लेकर उन्होंने दलसिंह सराय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। वहीं, इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है। जांच के बाद ही असली वजह का पता चल पाएगा।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...