Friday, July 30, 2021

जनपद के विकास में नाबार्ड की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण: अशोक कुमार पांडेय

नाबार्ड द्वारा बैंकर्स मीट्स का हुआ आयोजन
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा बैंकर्स मीट्स का आयोजन नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश कुमार झा द्वारा एलडीएम कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में किया गया। बैंकर्स मीट्स के दौरान डीडीएम, नाबार्ड अखिलेश कुमार झा द्वारा मुख्य अतिथि एलडीएम बलिया अशोक कुमार पाण्डेय और नवागत एलडीएम, बलिया आरके पाण्डेय को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

इस दौरान बैक अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश कुमार झा ने कहा कि नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूहों और सँयुक्त देयता समूह पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि जनपद में नाबार्ड के सहयोग से महिलाओं के स्वालम्बन हेतु इनका गठन किया जा रहा है। जनपद में एनआर एलएम के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों का गठन और बैंक लिंकेज का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी स्वयं सहायता समूहों को बैंक से लिंकेज कराने हेतु बैंक कर्मियों से आग्रह किया। साथ ही भारत सरकार के सभी प्रायोजित कार्यक्रमो में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। इसके साथ ही एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड और एग्रीकल्चर मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से लाभार्थियों को सहयोग देने हेतु प्रेरित किया। साथ ही कहा कि कृषक उत्पादक संघ के माध्यम से किसानों को उद्यमी बनने के लिए एक बेहतरीन तरीका है, जिसमे बैंक कर्मियों का सहयोग जरूरी है। वही बलिया जनपद में नाबार्ड द्वारा प्रमोशन के रूप मे किसानों के बीच एफएसपीएफ परियोजना, कैट विजिट जैसे अनेकों कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ने का अनवरत प्रयास नाबार्ड द्वारा किया जा रहा है।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एलडीएम, बलिया अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि जनपद के विकास में नाबार्ड की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यशाला के अंत में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश कुमार झा द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी बैंकर्स और हितकारी सहयोगी संस्थाओं को उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यशाला का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने किया। इस दौरान स्टेट बैंक के अंशुमान त्रिपाठी, शाखा प्रबंधक, स्टेट बैंक के महाप्रबंधक शशि नाथ पाण्डेय ,स्टेट बैंक के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह, एनआर एलएम के डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर अभिषेक आनंद, सेंट्रल बैंक बलिया, डीके सिंह निदेशक आर सेट्टी, एडीएम कार्यालय के हरिप्रसाद यादव, सुभाष चंद्र यादव, प्रयत्न ग्रामीण सेवा समिति के सचिव शिवजी प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...