Friday, July 16, 2021

एफएसपीएफ परियोजना से जुड़ कर हल्दी पाउडर बना रहे है किसान

डीडीएम नाबार्ड ने किसानों के खेतो पर जाकर देखी हल्दी की फसल 
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तत्वावधान में माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया द्वारा संचालित एफएस पीएफ परियोजना हल्दी और पिपरमिंट का क्षेत्र प्रदर्शन के अंतर्गत सोहांव ब्लॉक के चयनित किसानों के साथ चौरा, पिपरा कला गांव में उनके हल्दी के खेत पर जाकर डीडीएम अखिलेश कुमार झा ने उनका मूल्यांकन और फीड बैक लिया।

किसानों ने बताया कि इस परियोजना से वे 2019 से जुड़े हैं तथा वे हल्दी और पिपरमिंट की खेती कर अच्छा लाभ कमा रहे हैं। साथ ही कच्ची हल्दी को सुखाकर उसकी प्रोसेसिंग कर हल्दी पाउडर बनाकर उसकी स्थानीय बाजार में बिक्री भी की जा रही है। किसानों ने डीडीएम महोदय के साथ साथ कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने समय समय पर उनकी समस्याओं का डीडीएम महोदय के साथ उनके खेत पर आकर समाधान किया। आज डीडीएम नाबार्ड ने किसानों के खेत पर जाकर उनके द्वारा बोई गई हल्दी की फसल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया और उम्मीद व्यक्त किया कि इस बार का उत्पादन और भी अच्छा रहेगा, जिससे किसान अधिक लाभ प्राप्त करेंगे।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह, कार्यक्रम प्रभारी राजनारायण सिंह के साथ ही श्रवण कुमार सिंह, दिलीप सिंह, श्रीराम सिंह, सुनील सिंह, संजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कामता सिंह आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...