Wednesday, July 28, 2021

कोविड जन- जागरुकता रथ हुई रवाना

"कोविड अनुरूप व्यवहार और कोविड टीकाकरण" विषय पर चलाया गया जन जागरूकता अभियान
 बलिया। जनपद में "कोविड अनुरूप व्यवहार और कोविड टीकाकरण" विषय पर सघन जन जागरूकता अभियान क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा चलाया जा रहा है। इस दौरान आमजन को "कोविड अनुरूप व्यवहार और कोविड टीकाकरण" के बारे में जागरूकता संदेश दिए जा रहे हैं।
सचल चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से "कोविड अनुरूप व्यवहार और कोविड टीकाकरण" विषय पर जागरूक करते हुए जनपद बलिया के हनुमानगंज, तीखमपुर, रतसर, रसड़ा, गढ़वार, सागरपाली, सुरेमनपुर,  नरायणापाली,  मनियर, त्रिकालपुर, बरवां, कुरेजी, जिगनीखास, पियरिया, बलेजी, अलावलपुर, मिड्ढा, अगरसंडा, जीराबस्ती, भोजपुर, सुखपुरा, लक्ष्मणपुर, माल्देपुर, सुरही, चिलकाहार, हरपुर, चोंगड़ा, दामोदरपुर, बनरही, निधरिया, भरतपूरा, हल्दी, बैरिया, हैबतपुर, नरही, चितबड़ागांव, ईश्वरपुर, परीखारा, नगरा, देवकली, खड़ीचा, गोविंदपुर, जोगापुर, उदयपुर, शाहपुर, गोदारा, कोटवा, मिठनपुर, बभनौली, हसनपुर, बंदेपुर, धर्मपुर, कल्याणपुर के साथ साथ जनपद के विभिन्न ब्लाकों व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन को जागरूक  किया जा रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के पंजीकृत सांस्कृतिक दल जयप्रकाश एंड पार्टी, बलिया द्वारा बलिया जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर "कोविड अनुरूप व्यवहार और कोविड टीकाकरण"  विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां लोकगीतों के माध्यम से सरलता पूर्वक प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके साथ साथ पोस्टर, बैनर, स्टीकर, हैण्डबिल और पैम्पलेट  के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के अधिकारी तारिक अजीज ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि कोरोना से बचाव के बताए जा रहे नियमों का अभी भी कड़ाई से पालन करें, कोविड-19 के परिपेक्ष में कोई भी भ्रांति ना पाले तथा सभी लोग अभी भी 2 गज की दूरी तथा मास्क आदि का प्रयोग करते रहे । उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। अंधविश्वास और भ्रांतियां आवश्यक सूचनाओं और जानकारियों के अभाव में ही फैलती हैं।  टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है कि लोगों के मन में इसके प्रति विश्वास का भाव हो और यह सही जानकारियों के आधार पर ही संभव है। 

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...