कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
बलिया। देश के सभी वैज्ञानिक और शोध संस्थानों ने बताया है कि यदि हम कोरोना वायरस के बचने के उपायों को नही अपनाएंगे को निश्चित ही देश में जल्द तीसरी लहर आएगी। इसलिए सभी को मास्क पहनना चाहिए, दो गज की दूरी बनानी होगी और नियमित तौर पर साबुन से अपने हाथ धुलने होंगे।
उक्त बातें क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी क्षेत्रीय लोक संपर्क कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ कैंप - बलिया तारिक अजीज ने कहा। श्री अजीज ने कहा कि बलिया जनपद में तीन दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पोस्टर, बैनर, स्टिकर, पंपलेट, हैंडबिल और कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से पूरे बलिया जनपद में सभी विकास खण्ड में भ्रमण करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ साथ सांस्कृतिक दल जयप्रकाश एंड पार्टी, बलिया के कलाकारों द्वारा बलिया जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर कोरोना से बचने के संदेश दिए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment