Sunday, July 25, 2021

पिता को गाड़ी से शहर घुमाने ले गया, कार में ही की गोली मारकर हत्या


मां बोली- तू तो कपूत निकला, मेरा सुहाग उजाड़ दिया
लखनऊ। एक करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए एक बेटे ने ही बाप को गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। घरवालों के मुताबिक, बेटा पिता को शहर घुमाने के लिए कार में ले गया था। वहां उसने पिता को सीने में गोली मार दी और शव को कार में ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
    मृतक का फाइल फोटो
मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा क्षेत्र के नंगलाताशी का है। यहां रहने वाले सुक्रमपाल (65) प्रॉपर्टी का काम करते थे। वह अपने छोटे बेटे रवि व पत्नी कुसुम के साथ रह रहे थे। शनिवार को बड़ा बेटा रोहित उर्फ मोंटू अपने पिता को कार से लेकर गया था। जहां बड़े बेटे ने कहा कि कुछ सामान घर के लिए खरीद कर लाना है। उसके बाद आरोपी ने कंकरखेड़ा क्षेत्र में यूवी क्लब के पास ले जाकर पिता के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। इसमें सुक्रमपाल की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी बेटा पिता की लाश को कार की सीट पर छोड़कर कार के शीशे बंद कर फरार हो गया।

बंद कार में खून से लथपथ शव मिला
कंकरखेड़ा क्षेत्र में शनिवार रात सफेद स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़ी थी। कई घंटे तक जब कार खड़ी रही तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने देखा कि कार की सीट पर खून से लथपथ एक व्यक्ति पड़ा हुआ है। पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर खिड़की खोली। शव की पहचान सुक्रमपाल के रूप में हुई। घटना की जानकारी पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी रात में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रोहित तूने तो मेरा सुहाग ही उजाड़ दिया
सुक्रमपाल की मौत के बाद उनकी पत्नी कुसुम का भी रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस के सामने कुसुम ने रोते हुए कहा कि बेटे रोहित तूने तो मेरा सुहाग ही उजाड़ दिया। मुझे नहीं पता था कि तू एक दिन इस संपत्ति के लालच में अपने पिता की जान ले लेगा। पुलिस के सामने कुसुम रो-रो कर कहती रही कि बड़े बेटे रोहित ने गोली मारकर हत्या की है। मुझे पहले से शक था कि यह बेटा एक दिन हमारी जान ले लेगा। सुक्रमपाल की पत्नी कुसुम की तहरीर पर पुलिस ने बड़े बेटे रोहित उर्फ मोंटू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

बेटी व दामाद को अपने पास रखा तो बेटा बन गया खूनी
सुक्रमपाल का बड़ा बेटा रोहित उर्फ मोंटू शराब का आदी था। जो नशे की लत में परिवार से झगड़ा करने लगा था। करीब 5 साल पहले सुक्रमपाल ने बड़े बेटे रोहित को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था। इसके बाद रोहित कंकरखेड़ा में अलग रहने लगा। सुक्रमपाल ने अपनी बड़ी बेटी रीता व दामाद मोहित को अपने साथ रख लिया। रोहित को शक था कि मेरा पिता एक करोड़ रुपए के प्लॉट व अन्य संपत्ति को बेटी रीता व दामाद के नाम करना चाहते हैं। इसी को लेकर रोहित परेशान रहता था। शनिवार रात रोहित ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...