Monday, July 19, 2021

महिला सिपाही के साथ इश्क़ लड़ाना पड़ा भारी

प्रेमी की गोली मारकर हत्या
पटना। महिला सिपाही के साथ प्रेम प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है। दरअसल बदमाशों ने गोली मारकर महिला सिपाही के प्रेमी की हत्या कर दी है। इस बड़ी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

घटना बिहार के वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र की है। यहां मणि भकुरहर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान मणि भकुरहर गांव के रहने वाले मुन्ना राय के रूप में की गई है. मृतक मुन्ना राय की पत्नी ने आरोप लगाया है कि महिला सिपाही के साथ अफेयर होने के कारण बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. क्योंकि मुन्ना को पहले भी जान से मारने की धमकी दी गई थी।

मृतक की पत्नी ने बताया कि मुन्ना राय गांव की ही एक महिला से प्यार करता था। दोनों रिलेशनशिप में थे। जिस महिला के साथ मुन्ना के संबंध थे, वह महिला बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर पोस्टेड है। मुन्ना की पत्नी ने कहा कि आर्थिक शोषण करने के बाद एक बड़ी साजिश के तहत मुन्ना की हत्या की गई है। हाल ही में महिला सिपाही ने हत्या की धमकी भी दी थी, जिसके बाद घर के लोग डर गए थे। इस घटना के बाबत वैशाली के सदर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि इस मामले में पहले बोलेरो खरीदने के विवाद में हत्या की बात सामने आई थी, लेकिन अब यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ता नजर आ रहा है। पुलिस ने मुन्ना के शव को बरामद कर पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...