नाबार्ड के 40वें स्थापना दिवस पर हुआ कार्यशाला का आयोजन
बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश कुमार झा द्वारा एल डी एम कार्यालय, गड़वार रोड, बलिया में किया गया। कार्यशाला के दौरान डीडीएम, नाबार्ड अखिलेश कुमार झा द्वारा एलडीएम बलिया अशोक कुमार पाण्डेय को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
स्थापना दिवस पर चर्चा करते हुए नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश कुमार झा ने बताया कि नाबार्ड द्वारा बैंकों, राज्य सरकार को वित्त पोषित किया जा रहा है। साथ ही साथ बलिया जनपद में नाबार्ड द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से स्वयं सहायता समूहो का गठन एवं उनके क्षमता विकास हेतु अनेक कार्यक्रमों का आयोजन समय -समय पर पूरे वर्ष चलाया जा रहा है जिससे महिलाओं का कौशल विकास हो सके और वे आत्मनिर्भर बन समाज की प्रगति में अपना योगदान दे सकें। इसके साथ ही किसानों के बीच एफएसपीएफ परियोजना, कैट विजिट जैसे अनेकों कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ने का अनवरत प्रयास नाबार्ड द्वारा किया जा रहा है। नाबार्ड के स्थापना दिवस पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए एलडीएम, बलिया अशोक कुमार पांडे ने कहा कि जनपद के विकास में नाबार्ड की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।
कार्यशाला के अंत में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश कुमार झा द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी हितकारी सहयोगी संस्थाओं को उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यशाला का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने किया। इस दौरान अंशुमान त्रिपाठी, शाखा प्रबंधक, सेंट्रल बैंक बलिया, डी के सिंह आर सेट्टी, एडीएम कार्यालय के पुष्पेश कुमार गौतम, हरिप्रसाद, सुभाष चंद्र, प्रयत्न ग्रामीण सेवा समिति के सचिव शिवजी प्रसाद, देवेन्द्र प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment