Saturday, June 19, 2021

गंगा दशहरा: वाराणसी में गंगा दशहरा पर गंगा स्नान पर रोक

प्रयागराज -अयोध्या में स्नान कर सकेंगे लेकिन आयोजन नहीं
लखनऊ। गंगा दशहरा पर इस साल भी वीकली लॉकडाउन के चलते भीड़ नहीं जुटेगी। वाराणसी व मेरठ में गंगा स्नान पर रोक रहेगी। हालांकि प्रयागराज में गंगा स्नान पर रोक के आदेश नहीं है लेकिन यहां गंगा किनारे आयोजन नहीं होंगे। अयोध्या में सरयू स्नान पर पाबंदी नहीं होगी। कोविड प्रोटोकाल के साथ महाआरती भी होगी। गोरखपुर में दो महीने से बंद साप्ताहिक आरती 20 जून को गंगा दशहरा के दिन ही शुरू होगी।

वाराणसी में लगातार दूसरे वर्ष भी गंगा दशहरा पर श्रद्धालु गंगा में पुण्य की डुबकी नहीं लगा पाएंगें। काशी विश्वनाथ सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन भी नहीं कर पाएंगे। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन घोषित कर रखा है। गंगा दशहरा इस बार रविवार को है। ऐसे में वीकेंड लॉकडाउन घोषित होने की वजह से गंगा स्नान और मंदिरों में दर्शन-पूजन पर मनाही रहेगी। आमजन से भी यही अपील है कि वह पुलिस और प्रशासन का सहयोग करते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें। सभी लोग अपने घर में ही स्नान और पूजापाठ करें। दशाश्वमेध, अस्सी सहित अन्य सभी गंगा घाटों की ओर श्रद्धालुओं के जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

प्रयागराज में गंगा स्नान पर रोक नहीं
इस बार गंगा दशहरा रविवार, 20 जून को है। प्रशासन की तरफ से इस बार कोई तैयारी नहीं की गई है। एडीएम सिटी अशोक कनौजिया ने बताया कि गंगा दशहरा पर किसी के स्नान करने पर रोक नहीं लगाई गई है। दूरी बनाकर और कोविड-19 गाइड लाइन का ध्यान में रखकर लोग स्नान कर सकते हैं। गंगा किनारे किसी भी तरह के आयोजन पर रोक है। भीड़ एकित्रत करने वाले कार्यक्रमों को अनुमति नहीं दी गई है। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो कार्रवाई होगी।

अयोध्या में सरयू में कर सकेंगे स्नान
गंगा दशहरा पर अयोध्या में श्री अवध सरयू बालक समाज द्वारा कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते रविवार को 6:00 बजे सरयू पूजन कर महाआरती की जाएगीl यह जानकारी समाज के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र बर्फी महाराज ने दीl उन्होंने बताया कि रविवार को प्रातः 7 बजे श्री संकट मोचन रोकड़िया हनुमान मंदिर में अखंड कीर्तन आरंभ होगा, जो 24 घंटे तक चलेगा। आरती में प्रमुख संत-महंतों को आमंत्रित किया गया है जबकि श्रद्धालुओं से भीड़ न करने की अपील की गई है। इस बीच अयोध्या कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गंगा दशहरा पर स्नान वर्जित नहीं है पर भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...