जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु मतदान एवं मतगणना 03 जुलाई को
बलिया। अध्यक्ष जिला पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 के लिए 03 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान तथा अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जाना हैं।
जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) अदिति सिंह ने बताया है कि मतदान स्थल पर उम्मीदवार, सदस्य और अन्य ऐसे व्यक्ति जिन्हे निर्वाचन अधिकारी मतदान में अपनी सहायता के प्रयोजन के लिए समय -समय पर आने दें, के अतिरिक्त अन्य कोई व्यक्ति प्रवेश नही करेगा। मतगणना के समय निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों और उन सदस्यों की उपस्थिति में जो उपस्थित हो, मतों की गणना प्रारम्भ की जायेगी। कोई सरकारी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति मा0 मंत्री, मा० सांसद, मा0 विधायक, अन्य जन प्रतिनिधि या किसी भी दल के संगठन के पदाधिकारी जिन्हे सरकारी सुरक्षा प्राप्त है, वे मतदान एवं मतगणना स्थल के भीतर प्रवेश नहीं करेगें और मतदान एवं मतगणना परिसर में मतदाताओं (सदस्य जिला पंचायत) के द्वारा मोबाइल लेकर आना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी तथा मतदान स्थल के बाहर एवं भीतर सीसी टीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
No comments:
Post a Comment