Saturday, June 26, 2021

एसडीएम एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उर्वरक के दुकानों पर आकस्मिक छापेमारी

जांच हेतु भेजे गए 29 संदिग्ध नमूने, उर्बरक की तीन दुकाने हुई निलंबित
बलिया। जिलाधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में उर्बरक की दुकानों पर उपजिलाधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी की कार्यवाही के अंतर्गत तहसील रसरा, बेल्थरा रोड में उप जिलाधिकारी रसडा, उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड के साथ जिला कृषि अधिकारी बलिया द्वारा 14 उर्बरक व्यवसायियों की दुकानों पर छापेमारी कर उर्वरक के 11 संदिग्ध नमूने ग्रहीत किए गए।

तहसील बांसडीह एवं बैरिया में उप जिलाधिकारी के साथ अपर जिला कृषि अधिकारी बलिया द्वारा छापेमारी कर उर्बरक के 10 संदिग्ध नमूने ग्रहीत किए गए एवं तहसील सदर तथा सिकंदरपुर में उप जिलाधिकारी के साथ जिला कृषि रक्षा अधिकारी बलिया द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की गई एवं उर्बरक के 8 संदिग्ध नमूने ग्रहीत किए गए। इस प्रकार से जनपद में कुल 34 उर्बरक व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापेमारी कर उर्बरक के 29 संदिग्ध नमूने ग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। उर्बरक के तीन ब्यावसायियो राज खाद भंडार, दुर्गा खाद भंडार और वर्मा खाद भंडार द्वारा पीओएस मशीन में उर्बरक का रियल टाइम एक्नॉलेजमेंट न किये जाने के कारण उर्बरक विक्रय प्राधिकार पत्र निलंबन की कार्यवाही की गई है। बीज और खाद की दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही आगे भी नियमित रूप से की जाएगी एवं जिस भी व्यवसाई द्वारा पीओएस मशीन के माध्यम से नियमानुसार उर्वरक की बिक्री नहीं की जाएगी एवम नकली बीज बेचा जाएगा उनके लाइसेंस को निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...