Sunday, June 20, 2021

शादीशुदा महिला के साथ ब्रेकअप करना युवक को पड़ा महंगा

पति के साथ मिलकर दी दर्दनाक मौत
चंड़ीगढ़। पंजाब के जालंधर महानगर के अंतर्गत आते गांव महेड़ू में बड़ी वारदात सामने आई है, जहां कुछ व्यक्तियों द्वारा युवक को बेरहमी से पीट- पीट कर उसकी हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि नौजवान एक शादीशुदा महिला के साथ लिव इन में रह रहा था और उसने महिला से कुछ दिन पहले ब्रेकअप कर लिया था, जिससे नाराज महिला ने युवक को घर बुलाकर पति और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से उसकी पिटाई कर उसे गंभीर घायल कर दिया। जिसके बाद घायल युवक को उसके परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

मृतक युवक की पहचान रंजीत सिंह उर्फ शिवा के रूप में हुई है तथा वह डीजे ऑपरेटर का काम करता था। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित दंपती समेत गांव के ही दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर करके दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। नामजद लोगों में आरोपित दंपती सोहनलाल उसकी पत्नी रजिंदर कौर, गांव के ही राम लुभाया, बूटे शाह, जसपाल, मनमीत और चार अज्ञात लोग शामिल हैं। वहीं दंपती को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। चाचा साबिर धालीवाल ने बताया कि रंजीत करीब एक साल पहले पड़ोस में ही रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ लिव -इन में रह रहा था। काफी दिनों तक लिव -इन में रहने के बाद साल भर पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था। उनके बीच बातचीत भी बंद हो गई थी। मामले में गांव के लोगों ने दोनों परिवार के बीच में राजीनामा भी करा दिया था। करीब 20 दिन पहले महिला की दोबारा रंजीत से बातचीत शुरू हो गई। 

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...