जलजमाव से परेशान नागरिको ने दिया ज्ञापन
बलिया। शहर के अंदर लगभग आधे से अधिक मोहल्ले के लोग जलभराव की समस्या से ग्रसित हैं। जिम्मेदारों की लापरवाही से स्थिति गंभीर रूप ले रही हैं। नगर पालिका परिषद बलिया ने समय से नालो की सफाई न करा कर ब्यवस्था को बिगाड़ने का काम किया है। शहर के नालो का पानी ओवर लफ्लो कर लोगों के घरों में घुस जा रहा है।
इन्ही समस्याओं को लेकर जन अधिकार मंच के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में नगरवासियों ने जिलाधिकारी औऱ नगर मजिस्ट्रेट से मिल समस्या के निस्तारण के लिए पत्रक सौंपा। उन्होंने सारे शहर के नालो के सफ़ाई एवं जल निकासी की मांग की। लोगों ने आरोप लगाया कि मिड्ढी चौराहे से लेकर एनसीसी मार्ग जाने वाले बड़े नालो को एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालक द्वारा अतिक्रमण कर नाला बहनें से रोक दिया गया है जिससे हरपुर कोतवाली मोहल्ले में कल शाम से नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया है।
इस अवसर पर ब्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री सुनील परख, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप रस्तोगी, धर्मेंद्र तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष सिंह, आनंद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment