वर्ल्ड विजन इंडिया, माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया व यूनिसेफ, डब्लूएचओ का सँयुक्त प्रयास
बलिया। वर्ल्ड विजन इंडिया, माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया, यूनिसेफ, डब्लूएचओ द्वारा सँयुक्त रूप से कोविड टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गोल्डेन मैरेज हाल, बेरुआरबारी में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसामान्य को टीकाकरण को सफल बनाने के लिए टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने टीका से संबंधित सभी भ्रांतियों को दूर करने का कार्य किया गया, इस दौरान विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग से वर्ल्ड विजन इंडिया के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार, एमओआईसी डॉ सिद्धि रंजन, यूनिसेफ के जिला कार्यक्रम समन्वयक नसीम जी, माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह, डब्लूएचओ अविनाश पाण्डेय ने अपने अपने विचारों द्वारा कोविड से जुड़ी जानकारियां देने का कार्य किया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान 276 चिन्हित परिवार को खाद्य सामग्री वर्ल्ड विजन के द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से चंद्र प्रकाश वर्मा, टेरेंस चार्ल्स मोहन, निधिन कुमार, ज्ञान प्रकाश, बिरभा भारती, थोट्रे मुविवा, अनिल कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment