Tuesday, June 29, 2021

योग और अध्यात्म के प्रति किया गया जागरूक

योग दिवस पर चल रहे वेबीनार का सफलता पूर्वक समापन
बलिया। सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर  चल रहे वेबीनार का समापन गत दिवस सफल पूर्वक किया गया। इस वेबीनार के वक्ता अंतरराष्ट्रीय योग गुरु आचार्य कृष्ण देव रहे।

आचार्य कृष्ण देव ने मन की उलझनओं से कैसे मुक्ति पा सकते हैं। इसके ऊपर प्रकाश डालते हुए लोगों को योग और अध्यात्म के प्रति जागरूक किया। इस वेबीनार में अलग -अलग स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल विशेष अतिथि के रुप में शामिल रहे। यह वेबीनार अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं अर्चना योग्यता, सुशीला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ योगा प्रोफेशनल और इंडियन हेल्थ एंड स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन ने मिलकर आयोजित की थी। यह वेबीनार कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग गुरू डॉ सत्यनारायन यादव के मार्गदर्शन से शुरू किया गया थाl इस कार्यक्रम का संचालन: धनंजय योगाचार्य तथा शुभांगी, निहारिका, अंशुमा, पवन राय, सुनील यादव, नेहा यादव ने अपना योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...