Saturday, June 19, 2021

प्रेम में बाधक पति की दुपट्‌टे से दोनों पैर बांधकर सिर पर हथौड़ी से वार कर हत्या

लूट की वारदात दिखाने पर्स में रख दिए थे रुपए, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
जयपुर। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के खेड़ीपुरा मोहल्ले में शुक्रवार रात 2 बजे आमिर पिता फिरोज खान की हत्या का उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पत्नी ने पति के दोनों पैरों को दुपट्‌टे से बांधने के बाद सिर पर हथौड़ी ने कई वार कर हत्या की। शनिवार शाम को एसपी मनीष अग्रवाल ने 36 घंटे में अंधेकत्ल का खुलासा किया।

एसपी अग्रवाल ने बताया पत्नी तबस्सुम पति मोहम्मद आमिर खान व प्रेमी इरफान पिता शेख शब्बीर (37) निवासी खेड़ीपुरा दोनों के बीच लंबे समय से दोस्ती व प्रेम संबंध था। मृतक पति ने मोहम्मद आमिर एतराज हाेता था। पत्नी तबस्सुम और प्रेमी इरफान ने मिलकर आमिर की हत्या की प्लानिंग की। गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात 12 बजे आरोपी इरफान मृतक के घर पहुंचा। जहां उनके बीच हाथापाई हुई। पत्नी व प्रेमी ने मिलकर दुपट्‌टे से आमिर के पैर बांध दिए। फिर हथौड़ी से आमिर के सिर पर बार -बार वार किए।
मृत्यु होने के बाद पुलिस को शक न हो व लूट की घटना दिखाने के लिए पत्नी व प्रेमी ने घर की अलमारी में रखे नगद 20 हजार रुपए मृतक आमिर के पर्स में रखे और पर्स शव के पास फेंक दिया। जिसके बाद पत्नी तबस्सुम अपने कमरे में सो गई और प्रेमी इरफान पिता शेख शब्बीर (37) अपने घर चला गया। शुक्रवार सुबह आरोपी पत्नी तबस्सुम ने हत्या होने की पुलिस को सूचना दी।

एसपी अग्रवाल ने बताया मृतक के शरीर पर सिर के अलावा ओर भी निशान मिले। जो हाथापाई व मारपीट के निशान थे। हमने पत्नी से बातचीत की। लेकिन पत्नी एक ही बात कहती रही कि मैं बच्चों के साथ गोली लेकर दूसरे कमरे में सो रही थी। मुझे कोई आवाज नहीं आई। हमने आस पड़ोस से जानकारी जुटाई। पड़ोसियों ने इरफान नाम के युवक के घर पर आने -जाने का बताया। फिर इरफान और तबस्सुम के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली। जिसमें तबस्सुम व इरफान के बीच काॅलिंग व मैसेज से बातचीत की जानकारी मिली। तबस्सुम ने पहले ही मोबाइल से मैसेज व काॅल डिटेल डिलीट कर दी थी। साइबर से निकाली कॉल डिटेल के आधार पर दोनों थाने लाकर पूछताछ की। पत्नी व प्रेमी ने आमिर के पैर दुपट्‌टे से बांधकर सिर पर हथौड़ी से वार कर हत्या करना कबूला। शनिवार दोपहर दोनों को गिरफ्तार किया। घटनास्थल पर ले जाकर हथौड़ी, दुपट्‌टा, मोबाइल व अन्य साक्ष्य जुटाएं गए।

हत्या के आरोपी प्रेमी इरफान पिता शेख शब्बीर नगर पालिका हरदा का सहायक राजस्व निरीक्षक है। तबस्सुम का हरदा में ही मायका है। लंबे समय दोनों के बीच प्रेम संबंध जारी था। मृ़तक आमिर पहले मुंबई में रहता था। पिछले एक साल से हरदा में ही रह रहा था।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...