सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर मांगे 30 हजार रुपए
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहली बार एक अजीब मामला सामने आया है। एक बदमाश ने विवाहिता के पति को पत्नी के नहाते हुए वीडियो मोबाइल पर भेज दिया। इतना ही नहीं उसे ब्लैकमेल कर 30 हजार रुपए मांगने लगा। उसे धमकी दे डाली कि रुपए नहीं दिए तो वह वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। ऐसे में अब परेशान होकर महिला के पति ने बगरू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बगरू पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार जयपुर के बगरू थाने में विवाहिता के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि उसके पास एक मोबाइल नंबर से 26 जून की रात 9.45 बजे एक वीडियो आया था। साथ ही उसमें कुछ फोटो भी थे। उसने वीडियो डाउनलोड कर देखे तो हैरान रह गया। उसकी पत्नी के नहाते हुए वीडियो भेजे गए थे। इसके बाद 27 जून को फिर से पत्नी के अश्लील वीडियो व फोटो भेजे। वीडियो भेजने वाले युवक ने उसे मैसेज किया। उसने वीडियो वायरल नहीं करने की एवज में 30 हजार रुपए मांगे। तब उसने रुपए देने से मना कर दिया तो धमकी दी कि रुपए नहीं देने पर वह सोशल मीडिया में वीडियो व फोटो वायरल कर देगा।
28 जून को फिर से पत्नी के नहाते हुए वीडियो व फोटो भेजे। उसने फिर उसे अगले दिन फोन कर धमकी दी। वह बार-बार रुपए मांग कर ब्लैकमेल कर रहा है। 29 जून की शाम को उसने फिर से वीडियो भेज कर कॉल किया और धमकी देकर कहा कि शाम तक 30 हजार रुपए देकर वीडियो ले जाओं और डिलीट करवा दो। अब रुपए नहीं देने पर सोशल मीडिया पर ये सभी वीडियो और फोटो वायरल कर देंगे। परेशान होकर उसने बगरू थाने में पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल नंबरों की जांच कर आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment