Wednesday, June 23, 2021

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में 50 कर्मियों का हुआ टीकाकरण

बलिया। माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद व माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक कुमार त्रिवेदी के आदेशानुसार दिनांक 23.06.2021 दिन बुधवार को विशेष न्यायाधीश (ई.सी. एक्ट)/नोडल अधिकारी हुसैन अहमद अंसारी की अध्यक्षता में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र प्रसाद एवं प्रभारी सचिव/सिविल जज सी0डि0, जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण, बलिया सर्वेश कुमार मिश्र की उपस्थिति में कोविड़-19 से बचाव हेतु टीकाकरण का आयोजन किया गया।

 दीवानी न्यायालय, बलिया में स्थित ए0डी0आर0 भवन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आज पूर्वाहन 11ः00 बजे से 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु वर्ग वाले 40 कर्मचारियों को टीकाकरण किया गया तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 10 कर्मचारियों को टीकाकरण किया गया। उक्त टीकाकरण के आयोजन में डा0 प्रशान्त सिंह, डा0 निहाल अहमद, अनुप्रिया एएनएम, अर्चना राय एएनएम उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...