Friday, May 28, 2021

कंधे से कंधा मिलाकर आपदा को आसानी से किया जा सकता है खत्म: अनिल राजभर

चैम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मरीजों के लिए दिए मेडिकल उपकरण
बलिया। चैम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, बलिया ने पीडब्ल्यूडी डाकबंगले में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के समक्ष जिला प्रशासन को कुछ मेडिकल उपकरण दिए। कोविड हास्पिटल में भर्ती होने वाले मरीज़ों के लिए दिए जाने वाले मेडिकल उपकरणों में पांच वेपोलाइज़र (भाप लेने की मशीन), पानी गरम करने की पांच इलेक्ट्रिक केतली, चार आक्सीमीटर, दो नेबुलाइज़र, एक हजार पीस मास्क, एक पेटी सेनेटाईज़र के अलावा 100 बोतल बंद पानी व 150 पीस बिस्कुट के पैकेट था। 

बलिया चैम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इसी तरह कंधे से कंधा मिलाकर इस आपदा तो आसानी से खत्म किया जा सकता है। वहीं, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी जी ने भी इस सहयोग के लिए संस्था के लोगों के प्रति आभार जताया। संस्था के अध्यक्ष सीए बलजीत सिंह ने कहा कि हमेशा से औद्योगिक एवं आर्थिक विकास के लिए बलिया चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रयत्नशील रही है। सेवा कार्यों के लिए भी हमेशा तत्पर रहती है। आगे भी हरसंभव सहयोग के लिए संस्था तैयार रहेगी। संस्था के सचिव अमित अग्रवाल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, सीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, भाजपा ज़िलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, संजीव कुमार, डॉ अरुण सिंह गामा, ओमप्रकाश गुप्ता आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...