Friday, May 21, 2021

देश को आधुनिकता की तरफ अग्रसर किया राजीव गांधी ने: ओम प्रकाश पांडेय

पूर्व प्रधानमंत्री के पुण्यतिथि पर कांग्रेस कमेटी द्वारा गरीबो में वितरित हुआ फल
बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी भवन पर शुक्रवार को कोविड नियमो का पालन करते हुए भारत रत्न संचार क्रांति के जनक व देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी का शहादत दिवस जिला कांग्रेस कमेटी बलिया के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में 30वीं पुण्यतिथि मनाया गया और सभा का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि राजीव गांधी जी भारत के पहले युवा प्रधानमंत्री थे जो 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बन गए। राजीव गांधी जी को श्रीमती इंदिरा गांधी जी की मृत्यु के बाद 1984 में भारी बहुमत से जनता ने जिताया। इन्होंने देश को आधुनिकता की तरफ अग्रसर किया एवं युवाओं को 18 वर्ष के आयु में मतदान का अधिकार दिया। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं नगर अध्यक्ष सागर सिंह राहुल ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए राजीव गांधी जी संचार क्रांति ले आए और पंचायती राज की स्थापना की। मरणोपरांत 1991 में भारत रत्न से नवाजा गया। स्वर्गीय राजीव गांधी जी की याद में लॉकडाउन के समय में परेशान गरीब और असहाय रिक्सा चालकों व ढेला चालकों को फल वितरित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र चौधरी, पी एन शुक्ला, हरिकेन्द्र  सिंह , विपिन पांडेय, दुर्गेश सिंह, अमरनाथ रौनियार, लालू प्रसाद बिंद, सोनम बिंद, शिव स्वरूप पांडेय, हरेराम विंद, शांति देवी, मून्नू देवी, अंजलि कुमारी, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...