संस्था अपरिमिता के छठवें स्थापना दिवस पर हुआ वृक्षारोपण
बलिया। "एक वृक्ष दस पुत्र समाना, को जग वृक्ष प्रभाव न जाना" उक्ति को चरितार्थ करते हुए अपरिमिता साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की छठवीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को संस्था की सचिव लोक गायिका सुनीता पाठक द्वारा जनपद के चंद्रशेखर उद्यान मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
सुश्री सुनीता पाठक एवं उनके संस्था के द्वारा वैश्विक हित,राष्ट्रीय हित एवं सामाजिक हित किया गया यह कार्य निश्चय ही स्तुत्य है। आज के इस महामारी के समय मे जब संपूर्ण जनमानस एक एक श्वास के लिए त्राहिमाम कर रही है तब वृक्षारोपण जैसा महान कार्य प्रशंसनीय है। बता दें कि इस मौके पर नवोदय विद्यालय की शारीरक शिक्षिका डॉ प्रियंका सिंह भी मौजूद थी। जिन्होंने लोगों को वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराया और इस विषम परिस्थिति में एक पौधा लगाकर हम किस प्रकार से पर्यावरण और मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुरक्षित रख सकते है। इस अवसर श्रीमती पूनम, तेज बहादुर सिंह, रितु सिंह, प्रीती पाण्डेय, अर्णव पाण्डेय अन्नया पाण्डेय, वृजकिशोर पाठक एवं नीलम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment