Saturday, May 29, 2021

आधी रात को बॉयफ्रेंड को बुलाकर कैश व गहने लेकर रफूचक्कर हुई दुल्हन

अभी एक महीने पहले ही हुई थी शादी
गोरखपुर। शादी के एक महीने बाद ही नई नवेली दुल्हन अपने असली रूप में आ गई। सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने का वचन देने वाली दुल्हन लुटेरी निकली. 27 मई की रात उसने अपने प्रेमी को बुलाया। नकदी और कीमती गहने लेकर रफूचक्कर हो गई। मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के तुर्कमानपुर मोहल्ले का है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

गत 27 अप्रैल को हुई थी शादी
गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर पटवारी टोला के रहने वाले युवक मनीष कुशवाहा की शादी 27 अप्रैल को तिवारीपुर इलाके के जाफरा बाजार में रहने वाली युवती से हुई थी  लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मनीष गाजे- बाजे के साथ बारात लेकर अधियारी बाग स्थित मैरेज हाउस पहुंचा। बारात पहुंचने के बाद हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पहले द्वार पूजा उसके बाद जयमाल और फिर दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। सात जन्मों के साथ के वचन लिए. 29 अप्रैल को मनीष के बहुभोज का कार्यक्रम उनके घर पर ही संपन्न हुआ। बीच में दुल्हन पहली विदाई के तहत मायके गई। फिर चार दिन पहले ही दुल्हन वह अपनी ससुराल लौटी।

पति को सुबह जागने पर हुई घटना की जानकारी
बीते 27 मई की रात को दुल्हन ने असली रंग दिखा दिया। आधी रात को उसने अपने बॉयफ्रेंड और एक अन्य युवक को घर बुला लिया। रात में 12 बजे के बाद चुपके से गहने और नकदी लेकर भाग निकली। घरवालों को इसकी जानकारी अगली सुबह हुई। पति मनीष कुशवाहा ने बताया कि जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पीआरवी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी कैमरे चेक किए। मनीष ने बताया कि घर से कैश, जेवरात, कपड़े और अन्य सामान सहित कुल करीब 15 लाख रुपए के सामान की चोरी हुई है।

No comments:

Post a Comment

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जरूरी है हेलमेट पर ब्लड ग्रुप लिखना

99 बार के रक्तदाता राजेश कुमार गुप्ता के इस पहल को सभी सराह रहे वाराणासी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति के संस्थापक सचिव ए...